अखिलेश चंद निषाद बने असिस्टेंट टीचर
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_47.html
जौनपुर।
ग्राम विशुनपुर पोस्ट मसीदा के अखिलेश चंद निषाद पुत्र मिश्री लाल निषाद
का चयन असिस्टेंट टीचर L T GRADE गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक
पर जीव विज्ञान विषय के लिए व आर्मी पब्लिक स्कूल में PGT जीवविज्ञान के
लिए हुआ।
माता प्रभावती देवी व परिजनों के अनुसार
अखिलेश अपने मेहनत व लगन से इस मुकाम को हासिल किये। इस बाबत पूछे जाने पर
उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरूजनों को दिया है। वहीं
उनके चयन की जानकारी होने पर परिवार सहित ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़
गयी। सभी ने उन्हें बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।