सरजू प्रसाद के बीएड छात्र-छात्राओं ने किया योग
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_465.html
जौनपुर। सरजू प्रसाद
महाविद्यालय कचगांव में चल रहे 5 दिवसीय योग शिविर के समापन अवसर पर
शुक्रवार को बीएड प्रथम सेमेस्टर योग शिविर में डा. अनूप मौर्य ने सभी
छात्र-छात्राओं को सहज व्यायाम, सूर्य नमस्कार, आसन, भस्तिका, कपालभाति,
अनुलोम विलोम, भ्रामरी, उद्गीथ प्राणायाम, ध्यान योग, सिंह आसन, हास्यासन,
ताली वादन आदि कराया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि अवधेश यादव ने बच्चों से योग
के माध्यम से सत्य की राह पर चलने और नियम का पालन करने को कहा। इस मौके पर
बीएड विभाग के अध्यक्ष अवधेश पाण्डेय, बीटीसी विभाग के अध्यक्ष प्रभाकर
यादव सहित प्रवक्ता अनिक गोयल, दिलीप मौर्य, पूरन यादव, संगीता सिंह सहित
तमाम लोगों ने योग किया।