आम आदमी पार्टी ने सदस्यता अभियान चलाया

जौनपुर। आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपने सदस्यता अभियान को तेज कर दिया है इसी क्रम में आज नालदेव कुलदेव इंटर कालेज ,बेलाव बाजार ,केराकत के पास स्थानीय लोगों के साथ बैठक की व सदस्यता अभियान चलाया जिसका नेतृत्व अश्वनी श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर अश्विनी श्रीवास्तव जी ने स्थानीय लोगों को केजरीवाल जी व दिल्ली सरकार द्वारा जनता के लिए किए गए कार्यों को विस्तार से बताया और समझाया कि उत्तर प्रदेश की सरकार और दिल्ली की सरकार में क्या अंतर है ? उन्होंने सवाल खड़ा किया कि जब दिल्ली में केजरीवाल की सरकार 200 यूनिट तक मुफ्त में बिजली दे सकती है, तो उत्तर प्रदेश की सरकार गरीब किसानों को ₹6 यूनिट बिजली क्यों दे रही है? दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने सरकारी स्कूलों को प्राइवेट से बेहतर बना दिया है , जबकि उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चे मिड डे मील योजना में नमक रोटी खाने व जमीन पर टाट-पट्टी पर बैठने के लिए मजबूर हो रहे हैं? जहां एक ओर दिल्ली की सरकार मोहल्ला क्लीनिक के माध्यम से दिल्ली के लोगों का मुफ्त में इलाज कर रही है, दवाइयां फ्री में दे रही है ,जांच फ्री में कर रही है, वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की सरकार सरकारी अस्पतालों में दवाइयां तक मुहैया नहीं करा पा रही है ,आखिर क्यों? इस अवसर पर सोम कुमार वर्मा ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी मजबूती से सरकार में आती है तो उत्तर प्रदेश का कायाकल्प होगा और उत्तर प्रदेश भारत के सबसे सशक्त प्रदेश में से एक बनेगा। उत्तर प्रदेश की जनता को सपा बसपा भाजपा सभी ने छला है कांग्रेसका कोई वजूद नहीं है दिल्ली सरकार के कामों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के लिए अरविंद केजरीवाल ही एकमात्र विकल्प रह गए हैं। सदस्यता अभियान में सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता चलाने वालों में प्रमुख रूप से पंकज सिंह, अजीत श्रीवास्तव, आलोक कुमार चौबे, नीलू नागर, मनोज कुमार यादव, वकील अहमद अंसारी ,मो.जैदी, सोम कुमार वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related

news 5408458984540506889

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item