आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत किया
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_447.html
जौनपुर।आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्तागण एवं पदाधिकारी अपने केंद्रीय
कार्यालय पर एकत्रित होकर अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का
स्वागत किया । कार्यकर्ता गण एक दूसरे को माला पहनाकर हिंदू- मुस्लिम को
मिलकर एक रहने के लिए संदेश दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनुराग मिश्र ने कहा
कि एकता और भाईचारा जौनपुर में हमेशा बरकरार रहा है और वह हमेशा से जौनपुर
में भाईचारा के रूप में एक दूसरे से हर त्यौहार में चाहे ईद हो या होली हो
या बकरीद हो या दीपावली हो ,यहां के हिंदू और मुस्लिम भाई आपस में मिलकर
मनाते हैं । हम सब एक हैं और हमेशा एक रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का
आम आदमी पार्टी स्वागत करती है। एक दूसरे को आम आदमी पार्टी कार्यालय पर
माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिला सचिव मोहम्मद हैदर खान, राजेश अस्थाना
,राजेश यादव, राकेश चतुर्वेदी ,एचएन तिवारी, भैयालाल सरोज ,राजित यादव,
अमरनाथ यादव, बबलू गुप्ता, मोहम्मद जैदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद गालिब,
आना तुल्ला, अमरनाथ यादव, डॉ अमित श्रीवास्तव, मोहम्मद अकील, राकेश
चतुर्वेदी अजय यादव आदि लोग शामिल रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी
सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने दी।