काव्य मंच ने की गोष्ठी, शायरों व रचनाकारों ने बांधी समां

जौनपुर। अखिल भारतीय काव्य मंच के बैनर तले संस्था के तीसरे मासिक गोष्ठी का आयोजन नगर के रूहट्टा स्थित मुख्यालय पर हुआ। इस दौरान तमाम कवियों व शायरों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से समां बांध दिया। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं गीतकार सत्य प्रकाश अनाम ने किया। मुख्य अतिथि विधि वेत्ता एवं कवि डा.पीसी विश्वकर्मा ‘प्रेम जौनपुरी’ ने जब अपना काव्य पाठ किया तो सबको एक बारगी सोचने पर मजबूर होना पड़ा। इसी क्रम में सत्य प्रकाश अनाम ने अपने गीतों व छंदों के माध्यम से लोगों आनन्द विभोर कर दिया। इसके अलावा विभागाध्यक्ष डा. धीरेन्द्र पटेल, वरिष्ठ रचनाकार ओम प्रकाश मिश्र, शेर वाली मस्जिद के पेश इमाम कारी जिया, अरविन्द सिंह बेहोश, रमेश चन्द्र सेठ, आशिक जौनपुरी, मोनिस जौनपुरी, आशुतोष पाल, अनिल उपाध्याय, दमयंती सिंह, फूलचन्द भारती, डा.ओपी खरे, रामजीत मिश्र, राजेश पाण्डेय एडवोकेट सहित अन्य कवियों व शायरों ने लोगों को अपन ओर आकर्षित किया। गोष्ठी का संचालन संस्था के संस्थापक डा. प्रमोद वाचस्पति ‘सलिल जौनपुरी’ ने किया।

Related

news 4191833052997972623

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item