अस्पताल में गंदगी देख भड़के डीएम
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_417.html
जौनपुर।जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौराबादशाहपुर (चोरसण्ड) का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दवा वितरण कक्ष, महिला एवं पुरुष ओपीडी, महिला वार्ड, पैथालोजी जांच रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर, कर्मचारियों की सर्विसबुक एवं जीपीएफ पासबुक का अवलोकन किया साथ ही मरीजों से अस्पताल में मिलने वाले सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने अस्पताल, पैथालोजी लैब तथा शौचालय में गंदगी मिलने पर कड़ी नारागजी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई करने के निर्देश दिये। जांच रजिस्टरों में 22 अक्टूबर 2019 से जांच रिपोर्ट का विवरण अंकित न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रतिदिन जांच रिपोर्ट का विवरण अंकित करने के निर्देश दिये। लैब टेक्निशियन राजेश कुमार के अनुपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारी डा0 मनोज कुमार गौतम को दिये। जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल में एलईडी बल्ब एवं ट्यूबलाइट लगाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा कर्मचारियों के सर्विसबुक के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अर्जित अवकाश का विवरण अंकित नही किया गया है जिसपर जिलाधिकारी ने वरिष्ठ लिपिक रामकेश यादव को फटकार लगाते हुए सभी कर्मचारियों की सर्विसबुक में अर्जित एवं चिकित्सा अवकाश का विवरण अंकित करने, जी0पी0एफ0 पासबुक अद्यतन करने तथा कितने कर्मचारियों का प्रान नम्बर आवंटन हो गया है का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
महिला चिकित्सक डा0 विनीता सोनी ने बताया कि महिला ओपीडी में आज कुल 23 मरीजो को देखा गया है। डा0 रोहित लाल ने बताया कि पुरुष ओपीडी में कुल आज 62 मरीज देखे गये है। जिलाधिकारी ने महिला वार्ड में मुफ्तीगंज विकास खण्ड के ग्राम अदायीदेवली की प्रसूता मनोरमा एवं उनके नवजात शिशु का हाल-चाल पुछा तथा उनसे अस्पताल द्वारा दिये गये भोजन एवं नस्ते की जानकारी प्राप्त की। प्रसूता ने बताया कि नास्ते में दूध एवं ब्रेड तथा खाने में रोटी, दाल, चावल, सब्जी दी गयी है। एक्सरे कक्ष में बेड पर लगी जंग एवं फटी चादरों को देखते हुए जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए बेड को तत्काल पेंट कराने तथा नई चादरे बिछाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दवा वितरण कक्ष, महिला एवं पुरुष ओपीडी, महिला वार्ड, पैथालोजी जांच रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर, कर्मचारियों की सर्विसबुक एवं जीपीएफ पासबुक का अवलोकन किया साथ ही मरीजों से अस्पताल में मिलने वाले सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने अस्पताल, पैथालोजी लैब तथा शौचालय में गंदगी मिलने पर कड़ी नारागजी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई करने के निर्देश दिये। जांच रजिस्टरों में 22 अक्टूबर 2019 से जांच रिपोर्ट का विवरण अंकित न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रतिदिन जांच रिपोर्ट का विवरण अंकित करने के निर्देश दिये। लैब टेक्निशियन राजेश कुमार के अनुपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारी डा0 मनोज कुमार गौतम को दिये। जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल में एलईडी बल्ब एवं ट्यूबलाइट लगाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा कर्मचारियों के सर्विसबुक के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अर्जित अवकाश का विवरण अंकित नही किया गया है जिसपर जिलाधिकारी ने वरिष्ठ लिपिक रामकेश यादव को फटकार लगाते हुए सभी कर्मचारियों की सर्विसबुक में अर्जित एवं चिकित्सा अवकाश का विवरण अंकित करने, जी0पी0एफ0 पासबुक अद्यतन करने तथा कितने कर्मचारियों का प्रान नम्बर आवंटन हो गया है का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
महिला चिकित्सक डा0 विनीता सोनी ने बताया कि महिला ओपीडी में आज कुल 23 मरीजो को देखा गया है। डा0 रोहित लाल ने बताया कि पुरुष ओपीडी में कुल आज 62 मरीज देखे गये है। जिलाधिकारी ने महिला वार्ड में मुफ्तीगंज विकास खण्ड के ग्राम अदायीदेवली की प्रसूता मनोरमा एवं उनके नवजात शिशु का हाल-चाल पुछा तथा उनसे अस्पताल द्वारा दिये गये भोजन एवं नस्ते की जानकारी प्राप्त की। प्रसूता ने बताया कि नास्ते में दूध एवं ब्रेड तथा खाने में रोटी, दाल, चावल, सब्जी दी गयी है। एक्सरे कक्ष में बेड पर लगी जंग एवं फटी चादरों को देखते हुए जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए बेड को तत्काल पेंट कराने तथा नई चादरे बिछाने के निर्देश दिये।