कार की चपेट में आने से अधेड़ गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_415.html
मुंगराबादशाहपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जौनपुर रायबरेली मार्ग पर
नौवादांडी गांव के करीब गुरुवार को दोपहर दो बजे कार की चपेट में आने से
अधेड गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के
लिए सीएचसी सतहरिया में दाखिल कराया गया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर
इलाज के लिए चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर
दिया।
बताते हैं कि मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नौवडंडी गांव निवासी गंगा प्रसाद पटेल पुत्र
बंशी लाल उम्र 55 वर्ष अपने घर से गांव में ही अपने धान के खेत में गया था।
वहा से पैदल लौटते समय जौनपुर की तरह जा रही तेज गति कार की चपेट में आने
से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने
उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।