जर्जर भवन धराशाई होने का खतरा
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_402.html
जौनपुर। नगर के रूहट्टा मोहल्ला में स्थित एक जर्जर भवन लोगों पर खतरा बना हुआ है । यह कब धराशाई हो जाय यह कहना मुश्किल है। सन 1946 में बने भैरव कुटी मकान पुराने पत्थरों से निर्मित है यह मकान नगर पालिका बालिका विद्यालय के निकट स्थित है । इसकी दीवारों में जगह-जगह दरारें पड़ चुकी है एक दो पत्थर टूट कर सड़क पर गिर भी चुके हैं । संयोगवश कोई हताहत नहीं हुआ । जिम्मेदार अधिकारी भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं । आसपास व सड़क पर आने जाने वाले लोगों में इस बात का भय व्याप्त है कि यह भवन कभी भी धराशाई हो सकता है । इससे आसपास व सड़क पर चलने वाले लोगों को जानमाल की क्षति उठानी पड़ सकती है । नागरिकों ने जिलाधिकारी से उक्त समस्या की तरफ ध्यान आकृष्ट करने की मांग की है।