बेकाबू कार बिजली की पोल से टकराई,दंपती समेत चार लोग घायल
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_392.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पास मंगलवार की सुबह कार के बेकाबू होकर सड़क किनारे बिजली के खंबे से टकरा जाने से सवार दंपती समेत चार लोग घायल हो गए। पड़ोसी जिले आजमगढ़ के अहिरौला निवासी प्रमोद कुमार सिंह, अपनी पत्नी शैलशी सिंह, मां चमेला देवी के साथ कार से दर्शन-पूजन करने विध्याचल जा रहे थे। चालक सोनू के नियंत्रण खो देने से कार खंबे से जा टकराई। चारों लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रमोद सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है।