घोटाले को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उतरे सड़क पर
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_39.html
जौनपुर। पावर कारपोरेशन के जीपीएफ, सीपीएफ व ईपीएफ में हुये घोटाले एवं
भ्रष्टाचार को लेकर विद्युतकर्मियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इसी को
लेकर संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय विद्युत
विभाग के हाइडिल परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया। अधीक्षण अभियंता
कार्यालय पर किये गये विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी एक स्वर में इसका विरोध
किया। साथ ही कहा कि उपरोक्त प्रकरण सहित अन्य कर्मचारी विरोधी कारनामों के
खिलाफ अब चुप बैठने वाले नहीं हैं। यह आवाज जौनपुर से निकलकर पूरे प्रदेश
में गूंजेगी। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता इं. विनोद गुप्ता व संचालन
संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक निखिल सिंह ने किया। इस अवसर पर इं. नजम
अहमद, इं. राम आधार, अशोक मौर्य, अश्वनी श्रीवास्तव, सागर श्रीवास्तव, रतन
श्रीवास्तव, विकास कुमार, शैलेन्द्र कुमार, प्रभात पाण्डेय, निधि
श्रीवास्तव, अमन गौतम, नितेश यादव सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित
रहे।