बिजली के तारों को ऊपर करने को निर्देश
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_386.html
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि द्वारा खेतासराय के थाने का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने थाने में साफ सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा बल्बों की जगह एलईडी बल्ब का प्रयोग करें। शौचालय को साफ सुथरा रखें तथा अलमारियों को पेंट करा ले। थानाध्यक्ष के द्वारा समस्त रजिस्टरों को बाइंडिंग कराए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की तथा कहा कि सारे रजिस्टरों को इसी तरह व्यवस्थित रखें। इसके पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भटियारी सराय तथा पुरानी बाजार का पैदल चलकर निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने दुर्गा मंदिर से लेकर संकट मोचन मंदिर, आदर्श कन्या इंटर कॉलेज तक बिजली के खंभों तथा तारों के नीचे होने की शिकायत की तथा बताया कि उसी रास्ते जुलुस निकलता है जिससे दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है। जिस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली के खंभों तथा तारों को ऊपर करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भटियारी सराय कि बाजार में उखड़ी इंटरलॉकिंग को मरम्मत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा सब्जी विक्रेता तथा एक निवासी नंदलाल के पास प्लास्टिक का प्रयोग करते हुए पाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी राजेश कुमार को प्लास्टिक के उपयोग पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए।