जौनपुर। बार
काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जौनपुर दीवानी न्यायालय के
अधिवक्ताओं ने नगर के अम्बेडकर तिराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। यह
प्रदर्शन दिल्ली प्रकरण सहित अन्य जगहों पर पुलिस वालों द्वारा अधिवक्ताओं
के उत्पीड़न को लेकर किया गया। इस दौरान एक अधिवक्ता ने खुद पर मिट्टी का
तेल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद साथियों ने उसे
बचा लिया। इसके बाद पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुये सभी
अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित मांगों का
ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपे। इस अवसर पर तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे।