थाना परिसर में गंदगी देखकर भड़के डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह  ने थाना समाधान दिस के अवसर पर बक्शा थाना में जनता की समस्याएं सुनी एवं थाने का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा थाने पर आने वाली शिकायतों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित अवश्य करें। सभी लेखपालों को निर्देशित किया अपने आवंटित गावं के समस्त  भूमि विवादों को रजिस्टर बनाकर अकित करें। बीट सिपाहियों को भी अपने-अपने हल्के के समस्त विवादों की सूची बनानें का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कानूनगो एवं लेखपाल को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि टीम बनाकर एवं मौके पर जाकर मामलों का निस्तारण करें। साथ ही साथ मामले की  रिर्पोट सम्बन्धित थाने पर देें। नाप के बाद मेड़ तोड़ने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कडी़ नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एसे लोगो पर सख्त कार्यवाही करें। उन्होने लेखपालों से अभियान चलाकर वरासत का कार्य पूर्ण करने को कहा । इस दौरान उन्हाने रामबरन तिवारी बनाम पारसनाथ के मामलों की सुनवाई की और सुलह कराके मामले का निस्तारण करवाया।
      जिलाधिकारी ने बक्सा थाने का निरीक्षण भी किया । थाना परिसर में गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की और साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। गुण्डा एक्ट रजिस्टर, थाना समाधान दिवस रजिस्टर, आइजीआरएस रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होने जिलाबदर एवं हीस्ट्रीशीटरों की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की।  जिलाधिकारी द्वारा चौकीदारों की भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया।

Related

news 7582589055977653590

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item