छात्राओं ने लगाया जाम, हांफने लगी पुलिस
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_361.html
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के गोरियापुर गांव के पास इंटरमीडिएट की छात्रा कृतिका दुबे की तेज रफ्तार बोलेरो के धक्के से मौत हो गई। इसके बाद बुधवार की सुबह विद्यालय पहुंचीं छात्राओं ने नवनिर्मित हाईवे पर जाम लगा दिया। गमजदा व आक्रोशित छात्राएं हाईवे पर ही बैठ गईं। छात्राओं के साथ शिक्षक भी मौजूद रहे। जाम होने की सूचना पर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। कुछ ही देर में मौके पर फोर्स पहुंच गई। प्रोजेक्ट मैनेजर की ओर से ब्रेकर बनवाने के आश्वासन पर छात्राएं मौके से हटीं। छात्राओं ने कहा कि सर्विस लेन शुरू करने के पहले हाईवे शुरू करना गलत है। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक गिरिजा शंकर यादव ने छात्राओं को समझाने का प्रयास किया तो सर्विस रोड दिए बिना हाईवे चालू करने पर ऐतराज जताया। उपनिरीक्षक ने प्रोजेक्ट मैनेजर सुब्बाराव से बात की। मैनेजर ने आश्वासन दिया कि प्राथमिकता के आधार पर ब्रेकर बनवाया जाएगा, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। हाईवे जाम होने की वजह से कुछ देर तक वाराणसी-लखनऊ मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा। थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी अवधेश दुबे की 17 वर्षीय पुत्री कृतिका रामलखन इंटरमीडिएट कान्वेंट बेलापार नौपेड़वा में फाइनल की छात्रा थी। मेधावी छात्रा पहले विद्यालय की बस से स्कूल आती जाती थी। कोचिग करने के कारण एक माह से वह साइकिल से अन्य सहेलियों के साथ विद्यालय आ जा रही थी। मंगलवार को छुट्टी होने के बाद नवनिर्मित हाइवे से छात्रा घर जा रही थी जैसे ही गोरियापुर मार्ग पर मुड़ी सामने से आ रही बोलेरो कुचलते हुए भाग निकली।