वृद्ध की ट्रेलर से दबकर मौत, चक्का जाम

जौनपुर। इलाहाबाद - मछलीशहर मार्ग पर पकड़ी ब्लाक के पास ट्रेलर की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गयी। ट्रेलर व चालक को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और शव को पुलिस अपने कब्जे में ले जाकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। बाद में थानाध्यक्ष बक्शा व सिकरारा एसओ कड़ी मसक्कत के बाद जाम खुलवा पाए। लाइनबाजार थाना के साहिनपुर गाँव निवासी 85 वर्षीय मखोदर यादव  की बुधवार को सुबह टहते समय ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गयी। जबकि उनके साथी भीखू राम निवासी पकड़ी ब्लाक बुरी तरह घायल हो गए। उनका इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है। एक अन्य साथी लालजी यादव निवासी रैदासपुर को भी चोट लगी है। पर वे निजी चिकित्सक को दिखाकर घर पहुंचा दिया गया है। ग्रामीणों ने दुर्घटना को लेकर प्रयागराज जौनपुर मार्ग जाम कर दिया। लगभग दो घंटे चले जाम से राहगीरों को हुई भारी समस्याएं हुई।  सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष बक्शा व सिकरारा कड़ी मसक्कत के बाद जाम खुलवाया और ट्रेलर व चालक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर शव को अपने साथ ले जाकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

Related

news 1162859329931988021

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item