जीत लाल पर जानलेवा हमले को लेकर व्यापारी आक्रोशित
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_349.html
जौनपुर। बदलापुर
थाना क्षेत्र के बदलापुर खुर्द बाजार के व्यापारी जीत लाल जायसवाल के ऊपर
गत दिवस किये गये जानलेवा हमले को लेकर स्थानीय बाजार सहित आस-पास के
क्षेत्र के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। सभी ने कहा कि पुलिस यदि
हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं करेगी तो व्यापारी धरना-प्रदर्शन के लिये बाध्य
हो जायेंगे। बता दें कि जीत लाल की दुकान पर गत दिवस चार गाड़ी पर सवार 12
की संख्या में कुछ अराजक तत्व पहुंचे जहां सभी ने उसे लाठी-डण्डों से मारकर
गम्भीर रूप से घायल कर दिया। उपचार हेतु घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र बदलापुर ले जाया गयाजहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं मामले
की जानकारी पुलि को दी गयी जिस पर पुलिसिया कार्यवाही शुरू हो गयी लेकिन
हमलावर पुलिस पकड़ से बाहर बताये गये। इसको लेकर स्थानीय बाजार सहित आस-पास
के क्षेत्रों के व्यापारियों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।