भिक्षा याचना कार्यक्रम करके पीएचडी अभ्यर्थियों ने जताया कुलपति का विरोध
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_347.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पीएचडी परीक्षा
परिणाम में हुई घोर अनियमितता को लेकर कुलपति प्रो. राजाराम यादव के खिलाफ
चल रहा प्रदर्शन निरन्तर जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट
परिसर में स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पीएचडी संघर्ष मोर्चा के
बैनर तले प्रतिनिधित्वकर्ता दिव्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पीएचडी
अभ्यर्थियों ने सामूहिक भिक्षा याचना कार्यक्रम किया। अभ्यर्थियों ने अपने
आपको असहाय पाते हुये भविष्य से चिन्तित होकर कलेक्ट्रेट परिसर में
प्रतीकात्मक दीनतापूर्वक हाथ फैलाकर मदद की याचना किया। इस अवसर पर युवा
सपा नेता अतुल सिंह, अधिवक्ता विकास तिवारी, शशांक मिश्र, चन्द्रपाल, संजय
सोनकर, कौशल, चन्द्रजीत, अभय, विजय, अमन, रूद्रेश त्रिपाठी, सोनू यादव,
डीपी यादव, अवधेश सिंह, संतोष सिंह, रवि सिंह, विवेक सिंह, नन्हे सहित तमाम
लोग उपस्थित रहे।