मोहम्मद की शिक्षा से शांति का दूत बन सकता है मुसलमान
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_329.html
जौनपुर। शिया जामा मस्जिद नवाब बाग में हजरत मोहम्मद इमाम जाफर सादिक के जन्म दिवस 17 रबीउलअव्वल को एक महफिल का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत अजीम नकवी ने तेलावते कुरान ए मजीद से किया। महफिल को संबोधित करते हुए मौलाना मुस्तफा खां इस्लामी ने हजरत मोहम्मद की सीरत को जीवन में अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हजरत मोहम्मद की शिक्षाओं का अनुसरण करके मुसलमान शांति एवं सौहार्द का दूत बन सकता है। शिया फोरम इण्डिया के अध्यक्ष हाजी सैयद मोहम्मद हसन ने कहा कि आज हजरत मोहम्मद के बताए हुए रास्ते को अपनाना वक्त की जरूरत बन गई है। इस अवसर पर शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली शेख अली मंजर डेजी ने उपस्थितजनों को मुबारकवाद पेश की। शमशाद जौनपुरी, ताज मोहम्मद, अफरोज जौनपुरी, इश्तेयाक कर्बलाई, लड्डन खां, परवेज जौनपुरी, मुश्ताक जौनपुरी, मोहम्मद फैजी, तालिब रजा शकील, शुजात अली इत्यादि ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर हाजी समीर अली, तहसीन अब्बास सोनी, डा. हाशिम खां, सैयद कासिम सईद वास्ती, सै. अब्बास हैदर, मिर्जा कौसर अली, मिर्जा बाबर, नासिर रजा गुड्डू, सै. हसन सईद, दानिश काजमी आदि लोग उपस्थित रहे। महफिल का संचालन सै. असलम नकवी ने किया।