दो थानाध्यक्ष हटाये गये, नयी तैनाती
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_327.html
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने दो थानाध्यक्षों को हटाते हुए नयी तैनाती की है जबकि एक निरीक्षक सहित 10 उपनिरीक्षकों को पुलिस लाइन्स से थानों पर तैनात किया है। मुंगराबादशाहपुर थाना प्रभारी अनिल सिंह को स्वाट प्रभारी व थानाध्यक्ष पंवारा अंगम दास को प्रभारी सर्विलांस सेल पर नियुक्त किया गया है। इसी तरह निरीक्षक विजेन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस लाइन्स से यूपी 112 से, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता पुलिस लाइन्स से थाना जलालपुर, उपनिरीक्षक अरविन्द यादव पुलिस लाइन्स से थाना मुंगराबादषाहपुर, उपनिरीक्षक सन्तोष पाठक थाना पुलिस लाइन्स से शाहगंज ,उपनिरीक्षक हैदर अली पुलिस लाइन्स से थाना मड़ियाहूं, उपनिरीक्षक चन्द्रमा राम पुलिस लाइन्स से थाना पवारा, उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह पुलिस लाइन्स से वरिष्ठ उपनिरीक्षक बदलापुर, प्रमोद यादव पुलिस लाइन्स से थाना केराकत, उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी पुलिस लाइन्स से थाना बक्षा, उपनिरीक्षक आशुतोष गुप्ता पुलिस लाइन्स से थाना खेतासराय, उपनिरीक्षक हरिशंकर यादव पुलिस लाइन्स से थाना खेतासराय पर भेजे गये है।