बैंक कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_323.html
जौनपुर। केराकत यूनियन बैंक के कर्मचारी द्वारा जनता को परेशान करने का आरोप लगाया गया है। आरोप हैं कि ग्राहक अपना पैसा निकालने के लिए कम से कम तीन चार बार के बाद बंद खाते को खोलते हैं । कुमारी देवी का कहना है कि एक गरीब विधवा महिला हूं 15 दिन पहले मैंने अपना आधार कार्ड बैंक पासबुक फोटो लगाकर खाता चालू करने के लिए फार्म दिया था 15 दिन बाद मेरा खाता नहीं खुला जब मैं वहां पर अधिकारियों से कहा तो कोई सुनने को तैयार नहीं जब मैं आत्महत्या की बैंक में धमकी दी तो आनन-फानन में कर्मचारी पुनः दूसरा खाता खोलकर उस महिला को पैसा दिए । बैंक कर्मचारी किसी की बात सुनते नहीं। जनता चिल्लाती रहे कोई सुनने वाला नहीं । केराकत ब्रांच में आए दिन विवाद होता है। कभी बड़ी घटना होने की भी संभावना होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है।