कुलपति ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स

जौनपूर । प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह (रज्जू भईया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के विद्यार्थियों को बुधवार को कुलपति प्रो डा. राजाराम यादव ने  सफलता के गुर बताए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का जीवन तपस्वी का जीवन होता है। विद्यार्थियों में  प्रति दिन नया सीखने और नया करने की ललक होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि विज्ञान विषय के अध्ययन एवं शोध के लिए अत्यधिक समर्पण की आवश्यकता पड़ती है। उन्होंने विद्यार्थियों को  शोध के क्षेत्र  में कैरियर बनाने के लिए  कई टिप्स दिए । कहा कि अध्ययन के दौरान  देश-विदेश के प्रतिष्ठित प्रयोगशालाओं के वैज्ञानिकों  से संपर्क स्थापित करते रहना चाहिए। शैक्षिक संस्थानों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आने वाले विद्वानों से मिल कर आप अपनी जिज्ञासाओं को शांत कर सकते है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में आयोजित होने अतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न विषयों के वैज्ञानिक, शिक्षक व शोधार्थी प्रतिभाग करने आ रहे हैं जिनसे विद्यार्थी संपर्क कर अपने अध्ययन और शोध  कार्य को विस्तार दे सकते है। व्याख्यान में भौतिकी, रसायन, गणित,एप्लाइड जियोलॉजी विषय के विद्यार्थी शामिल हुए । इस अवसर पर डॉ मनोज मिश्र, डॉ प्रमोद यादव, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ गिरिधर मिश्र, डॉ पुनीत धवन, डॉ नीरज अवस्थी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

news 7842453700136146224

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item