शहर में डेगूं का आतंक, दर्जनों पीड़ित
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_31.html
जौनपुर। शहर में डूंगू , मलेरिया और टायफाइट का प्रकोप चल रहा है आये दिन इस प्रकार के दर्जनों मरीजों की पुष्टि हो रही है लेकिन नगरपालिका प्रशासन इस ओर लापरवाही का प्रदर्शन करते हुए सफाई व्यवस्था में कोताही बरत रही है। बारिश के बाद वातावरण में नमी और मौसम बदलने से मच्छरों का प्रकोप अप्रत्याशित रूप से बढ़ गया है। घर घर में डेगूं और मलेरिया के मरीज पीड़ित होकर हजारों रूपये खर्च कर रहे है। जिला अस्पताल में जरूरी दवाओं का अभाव है। इस समस्या पर नगर पालिका कोढ़ में खाज पैदा करते हुए सफाई व्यवस्था को नजर अन्दाज कर दिया है। अनेक मोहलों में नालियां जाम है और गन्दा पानी मच्छर की नर्सरी बने है। कूड़ा का ढेर भी मुख्य मार्गो पर देखा जा सकता है। सफाई कर्मियों की लापरवाही से लोग अनेक प्रकार के मच्छर जनित बीमारियों की चपेट में आ रहे है। मलेरिया विभाग भी नालियों तथा गन्दगी वाले स्थानों पर दवा का छिड़काव नहीं करा रही है। जिला प्रषासन भी इस बारे में कोई निर्देश न देकर लापरवाही को दर्षा रहा है। शहर के दर्जनों लोग डंेगू की चपेट में है अभी एक मौत भी हुई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका एहतियात बरतने की जहमत गवारा नहीं कर रहे है। जब इस बीमारी की चपेट में आते है तो उनकी दवा और इलाज करने में कमर टूट जाती है और महीनों काम काज छोड़कर आर्थिक समस्या का सामना करने पर विवश हो जा रहे है।