हाइडिल परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार जारी

जौनपुर। संयुक्त संघर्ष समिति लखनऊ के आह्वान पर विभाग में हुये जबर्दस्त घोटाले को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन एवं कार्य बहिष्कार शुक्रवार को भी जारी रहा। अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष सभी घटकों द्वारा चल रहे प्रदर्शन के चौथे दिन की सभा की अध्यक्षता मनीष श्रीवास्तव एवं संचालन निखिलेश सिंह ने किया। इस मौके पर अधिशासी अभियंता इं. हरीश प्रजापति ने कहा कि अभी तक सरकार कोई लिखित रूप से यह आश्वासन तक नहीं दिया गया कि यह प्रतिपूर्ति कैसे होगी। इतना ही नहीं, वर्तमान चेयरमैन आलोक कुमार के खिलाफ कोई कार्यवाही तक नहीं की गयी है। इसके अलावा इं. नजम अहमद, इं. राम आधार, इं. विनोद गुप्ता, इं. प्रभाकर सिंह, इं. एसके गुप्ता, इं. अरविन्द यादव, चन्द्रशेखर उपाध्याय, गिरीश चन्द्र सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर अश्वनी श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, सागर श्रीवास्तव, असगर मेंहदी, प्रभात पाण्डेय, निधि श्रीवास्तव, संजय बाल्मिकी, रतन श्रीवास्तव, मोहन पाण्डेय, नितेश, कमला पाण्डेय, अमन गौतम, आलोक रंजन, प्रदीप श्रीवास्तव, अभिनन्दन सिंह, विश्राम मौर्य, रमेश यादव, राजेश श्रीवास्तव, अंसार, रविन्द्र सिंह, राजकुमार यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 8127082204589563740

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item