देश को स्थापित करने में सरदार पटेल का बड़ा योगदान रहाः अरविन्द पटेल
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_30.html
जौनपुर। सिरकोनी क्षेत्र के कजगांव में सरदार सेना के बैनर तले सरदार पटेल
जयंती का आयोजन जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान
उन्होंने कहा कि अखण्ड भारत के शिल्पकार, आधुनिक भारत के निर्माता, भारतीय
एकता के सूत्रधार, किसानों के नेता भारत रत्न/लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई
पटेल के विचारधाराओं को लेकर सरदार सेना संगठन पिछले कई दिनों से प्रदेश भर
में जयंती मना रहे हैं। सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू
कार्यक्रम में श्री पटेल ने कहा कि भारत देश को स्थापित करने के लिये कई
महापुरूषों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान किया है, उसमें सरदार पटेल द्वारा
बहुत ही बड़ा योगदान रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश को फिर से देश को
सोने की चिड़िया बनाने के लिये सरदार पटेल की विचारधाराओं पर काम करने की
आवश्यकता है। इसी क्रम में राष्ट्रीय सचिव आरसी पटेल ने कहा कि देश के
राजनेताओं को सरदार पटेल की जीवनी और उनका इतिहास पढ़ना चाहिये और उनके
विचारधाराओं पर काम करना चाहिये, ताकि आने वाले समय में देश का और विकास हो
सके। इसके अलावा वीर बहादुर यादव, परमेश पटेल, दीपक गुप्ता, संकेत यादव,
श्याम बहादुर यादव, दीपक कश्यप, वृजेन्द्र पटेल, मनोज मौर्या, अमर बहादुर
चौहान, दिनेश चौहान, राहुल यादव, राजकुमार पटेल, शशि पटेल, डा. रामजतन यादव
सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर मोहन लाल पटेल,
जय प्रकाश पटेल, विकास पटेल, जंग बहादुर, मुन्ना लाल, विपिन पटेल, पारसनाथ
गौतम, अरविन्द कुमार, रईस गौतम, मुन्ना लाल गौड़, हृदय नारायण गौड़, अनिल
कुमार, देवानन्द पटेल, राजेश यादव, राजकुमार, बनवारी लाल गुप्ता, सूरज सेठ,
संकल्प पटेल, भरत लाल सोनी, महेन्द्र यादव, इन्द्रजीत यादव, राम केवल
यादव, दीपक, जिलाजीत आदि उपस्थित रहे। अन्त में जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल ने
सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।