रसूल की आमद पर हुआ जश्ने महफिल ए मिलाद

जौनपुर। रसूल की आमद पर हुआ जश्ने महफिल ए मिलाद और मुल्क में अमनो अमान की दुआ मांगी गई। माहे रबीउल अव्वल का चांद  नजर आते ही पूरे शहर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी(स.अ.व.) की तैयारियां शुरू हो गई हैं 10 नवंबर को ईद पूरे अकीदत व शानो शौकत के साथ मनाया जाएगा इसे लेकर मुस्लिम मोहल्लों में काफी चहल-पहल बढ़ गई है शहर के  मुस्लिम मोहल्लो  .मदरसों. मस्जिदों.  आदि धार्मिक स्थलों को  सजाया संवारा जा रहा है  आगामी ईद मिलादुन्नबी के जलसा व जुलूस में हिस्सा लेने वाले फन सिफागिरी के अखाड़े व अंजुमन के दस्ते अपने-अपने उस्ताद व निजामी के सरपरस्ती में मस्की" अभ्यास "करना शुरू कर दिए हैं।  इसी क्रम में सेंट्रल सीरत  कमेटी के तत्वाधान में कोतवाली चौराहा स्थित कैंप कार्यालय पर सुबह 7:00 बजे से मिलादे अकबर व नाते नबी  जलसा सीरत उन नबी आयोजन हो रहा है जो एक रबी उल अव्वल से 12 रबी उल अव्वल जन्मदिवस तक  चलेगा मिलाद के पांचवें दिन जलसे की शुरुआत तिलावते कलाम ए पाक से कारी जिया जौनपुरी ने किया जिसमें उलमा ए इकराम दिल ईमान अफरोज  तकरीर करते हैं शायर अपने कलाम को पेश करते हैं सरवरे कायनात पर दुरूद व सलाम भेजे जाते हैं महफिल को खिताब करते हुए मौलाना कयामुद्दीन ने कहा कि हमारे नबी किसी एक कौम के लिए नहीं आए आपको सारी इंसानियत के लिए भेजा गया है हम सभी उनके बताए हुए तरीकों पर चल कर    पांच वक्त की नमाज कसरत से पढ़ने की सलाह दी इस मौके पर सेंट्रल सीरत कमेटी के असलम शेर खान. मरकरी सीरत कमेटी के सदर अरशद कुरैशी . नायब सदर शकील मंसूरी .सर परस्त पूर्व विधायक हाजी अफजाल .डॉ.हसीन बबलू. समीर असलम .अजवद कासमी. शकील मुमताज .मोहम्मद उमर .शाहनवाज .अंजुम सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

news 5594100363838021343

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item