जिले की पालीथिन का वाराणसी में होगा निस्तारण
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_299.html
जौनपुर । जिले की नौ नगर निकायों में पकड़ी गई 50 क्विटल पालीथिन को वाराणसी में निस्तारण के लिए भेजा जाएगा। यह पालीथिन अभियान चलाकर बाजारों में बिक्री व प्रयोग के दौरान पकड़ी गई थी। जिले में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट न होने के चलते ऐसा निर्णय लिया गया है। जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते गत नौ वर्षों से निर्माणाधीन कूड़ा निस्तारण प्लांट अधूरा पड़ा है। कोर्ट की तरफ से 15 जुलाई 2018 को पालीथिन के प्रयोग पर प्रतिबंध का आदेश दिया गया था। इसके बाद जिलेभर की नौ नगर निकायों में पालीथिन के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की गई। जिले में नगर पालिका जौनपुर, शाहगंज, मुंगराबादशाहपुर व नगर पंचायत खेतासराय, बदलापुर, मछलीशहर, मड़ियाहूं, जफराबाद, केराकत हैं। इसमें प्रशासन की तरफ से 50 माइक्रान से कम की पालीथिन को पकड़कर कब्जे में लिया गया, साथ ही व्यापारियों से जुर्माना वसूला गया। स्वच्छता को लेकर केंद्र व प्रदेश की सरकार गंभीर है। नियमित साफ-सफाई के साथ ही नगरीय इलाके में कूड़ा उठाने से निस्तारण तक का आदेश है। जिसके चलते कूड़ों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। इनके इधर-उधर फेंके जाने से पर्यावरण प्रभावित हो रहा है। शासन ने वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में कूड़ों से निकले प्लास्टिक को वाराणसी भेजकर निस्तारण का आदेश दिया है। जिसके तहत इसका निस्तारण प्लास्टिक फैक्ट्री व सीमेंट फैक्ट्री में किया जाएगा।