पत्नी पर नगदी व जेवर लेकर भाग जाने का आरोप
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_29.html
जौनपुर। बक्शा थाना
क्षेत्र के हकारीपुर निवासी सजनू चौहान ने जिलाधिकारी से मिलकर लिखित
शिकायत करते हुये पत्नी पर 20 हजार रूपये नगदी सहित गहने लेकर भाग जाने का
आरोप लगाया। पीड़ित के अनुसार उसकी पत्नी पूनम चौहान अपने भाई के साथ मिलकर
20 हजार रूपये नगदी व कीमती जेवर जिसकी कीमत 1 लाख रूपये है, लेकर मायके
चली गयी। वापस ससुराल न आने एवं बुलाने सहित रूपये व जेवर के बारे में पूछे
जाने पर पत्नी का भाई दीपक चौहान गाली देते हुये धमकी दे रहा है।