बक्शा थाने में की गयी धन्यवाद बैठक
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_286.html
जौनपुर। बक्शा थाना परिसर में
क्षेत्राधिकारी सदर नृपेन्द्र के नेतृत्व में धन्यवाद बैठक हुई जहां
उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि कुछ दिन पहले आये श्रीराम जन्मभूमि के
निर्णय को देखते हुये बक्शा क्षेत्र के सभी लोगों के सहयोग से बनायी गयी
शान्ति व्यवस्था और आपसी सौहार्द काबिलेतारीफ रहा। इस अवसर पर थानाध्यक्ष
शशिकान्त चौधरी, आरके यादव, संजय ओझा, जयराम तिवारी, सर्वेश सिंह सहित तमाम
लोग उपस्थित रहे।