दुकान में आग से रजाई गद्दा जल कर राख

 जौनपुर। केराकत कस्बे के गोलावार्ड में रजाई गद्दे की दुकान में आग लग जाने से नगदी समेत लाख रुपये से ज्यादा का माल जलकर राख। उक्त वार्ड स्थित मोहम्मद युनस की रजाई गद्दे की दुकान थी। युनुस दुकान के पिछले हिस्से में सोता था। रोज कि वह और  उसके सहयोगी दुकान बंद कर खाना बना कर खाये व दुकान के पिछले हिस्से में जहां रजाई गद्दे व नगदी रखें थे । वहां सोने चले गए। ष्षनिवार को भोर के लगभग चार बजे आग ने जब विकराल रूप धारण किया तो नींद खुली। आनन फानन में चिल्लाने की आवाज सुन पड़ोसी इकट्ठा हुए और सबमर्सिबुल में पाइप लगाकर   आग पर काबू पाया गया।  जब तक आक आग बुझााया जाता तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। पीड़ित के अनुसार 80 हजार नगदी समेत 1.5 लाख का रजाई, गद्दा, रुई जलकर राख हो गया। पीड़ित ने आशंका जताई कि किसी ने रंजिशवश आग लगाई है।

Related

news 5207397634309635405

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item