स्टेट बैंक के सामने डेढ़ महीने से खड़ा है अज्ञात वाहन
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_27.html
जौनपुर। जनपद में हुए बड़े हादसे से प्रशासन अभी भी सीख नहीं ले रहा है मामला
है सिविल लाइंस स्थित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के सामने जहां प्रत्येक
दिन जनपद के सभी अधिकारियों की गाड़ियां गुजरती हैं और रात को पुलिस गश्त
लगाती है उसके बावजूद विगत डेढ़ महीने से एक अज्ञात वाहन भारतीय स्टेट बैंक
मुख्य शाखा के सामने अपनी जगह पर यथास्थिति में खड़ा हुआ है शिराज ए हिंद
की टीम को जब इसकी जानकारी हुई तो मालूम चला कि इस प्रकरण की जानकारी पहले
से ही एसएचओ महोदय थाना लाइन बाजार को टेलीफोन के माध्यम से दिनांक
21/10/2019 को दिया जा चुका है ।
ताज्जुब की बात तो
यह है कि अभी भी अज्ञात वाहन अपनी जगह पर यथास्थिति में खड़ा हुआ है और
इसकी सुध लेने वाला जिले में कोई भी अधिकारी नहीं है ।