खाते से उड़ाये दो लाख
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_255.html
जौनपुर । बेटी की शादी के लिये विदेश मे रहकर पैसा इकट्ठा किया लेकिन साईबर अपराधियों उनकी सारी मेहनत पर पानी फेरते हुए खाते दो लाख रूपये उड़ा दिये। भुक्तभोगी को जानकारी हुई तो पैरो तले जमीन खिसक गई। थाने मे तहरीर दे दी है। मुंगराबादषाहपुर कस्बे के मुहल्ला सिपाह निवासी अबरार अहमद खां विदेश मे रहते है।उनका खाता स्थानीय यूनियन बैंक आफ इंडिया मे है जिसमे वह करीब दो लाख पचीस हजार रूपये जमा किये हुए थे।दिसम्बर मे बेटी की शादी तय कर रखी है वह एक माह पूर्व घर आकर शादी की तैयारियों मे जुटे हुए है।बीते एक पखवारे पूर्व जंघई रोड स्थित एक एटीएम मशीन से पचीस हजार रूपया निकाला। पैसा निकालने के बाद वह बैंक मे रजिस्टर्ड मोबाईल घर पर भूल गये और एक हफ्ते के लिये प्रतापगढ़ चले गये। इसी दरमियान साईबर अपराधियों ने उनके खाते से अलग अलग समय मे दो लाख रुपये निकाल लिया। लौटकर आये और मोबाईल चेक किया तो पैसा निकलने का मैसेज था भागकर बैंक गये तो पता चला उनके खाते से दो लाख रूपये निकल गये है।इस बाबत अबरार ने थाने मे तहरीर दे दी है पुलिस साईबर अपराधियों की तह तक जाने मे जुटी हुई है।