इतिहास का बोध कराता है नाटक का मंचनः अर्जुन शर्मा
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_253.html
जौनपुर। बदलापुर
क्षेत्र के पुरानी बाजार में मां सरस्वती नाट्य समिति के तत्वावधान में
आयोजित तीन दिवसीय नाटक के पहले दिन पात्रों ने महान धार्मिक नाटक राजा
भर्तहर का मंचन किया। इसके पहले नाटक का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन
शर्मा ने फीता काटकर किया जहां समिति के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण करके
उनका स्वागत किया। तत्पश्चात् श्री शर्मा ने कहा कि नाटक अथवा रामलीला का
मंचन जहां आपसी भाईचारा का संदेश देता है, वहीं हम सबको इतिहास का भी बोध
कराता है। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों का हौसला आफजाई करते हुये कहा कि
आप सब नाट्य कला का मंचन यथावत प्रतिवर्ष की भांति करते रहें। जहां सहयोग
की जरूरत होगी, मैं आपके साथ कंधा से कंधा मिलाकर रहूंगा। नाटक की शुरुआत
कलाकार मनोज शर्मा द्वारा की गयी मां सरस्वती की पूजन-अर्चन के बाद हुआ। इस
अवसर पर एडवोकेट प्रशांत शर्मा, एडवोकेट सुरेन्द्र निगम, दयानन्द
चतुर्वेदी, बृजेश यादव, मोहम्मद कलीम, मोहब्बत हाशमी, नितिन शर्मा, अमित
शर्मा, भोलानाथ शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में समिति के
डायरेक्टर विनोद शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।