क्रीड़ा प्रतियोगिता में अंकिता मिश्रा प्रथम

 जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर  न्याय पंचायत नीभापुर में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के छात्रों की क्रीड़ा प्रतियोगिता   आयोजित हुयी जिसमे प्राथमिक स्तर की बालिकाओं में 100 मीटर की दौड़ में तारडीह की अंकिता मिश्रा को प्रथम स्थान ,200 मीटर की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय हैदरपुर की सपना को प्रथम स्थान ,।प्राथमिक स्तर पर बालको की 100 मीटर की दौड़ में कबीरपुर का छात्रअक्षय यादव को प्रथम स्थान ,200 मीटर की दौड़ में तरहठी के लवलेश को प्रथम स्थान ,पूर्व माध्यमिक स्तर के छात्रों को 200 मीटर की दौड़ में कबीरपुर के सौरभ यादव ,100 मीटर की दौड़ में कबीरपुर के शिव यादव ,प्रथम स्थान पर रहे इसी तरह बालिकाओं की 100 मीटर की दौड़ में  बड़ा गांव विद्यालय की रुचि यादव व 200 मीटर की दौड़ में साधना  प्रथम स्थान पर रही ,प्राथमिक स्तर पर कबड्डी में हैदरपुर को प्रथम व कबीरपुर के छात्रों को दिव्तीय स्थान प्रप्त हुआ खो खो प्राथमिक स्तर पर कबीरपुर की बालिकाओं को प्रथम व हैदरपुर को द्वितीय स्थान मिला जूनियर स्तर पर खो खो में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कबीरपुर को प्रथम व गिरिजा शंकर इंटर कालेज द्वितीय स्थान मिला  कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिछा अधिकारी जवाहर लालने  किया और प्रथम ,द्वितीय स्थान पर रहे प्रतिभागियो को खंड शिछा अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया  कार्यक्रम समन्यक पृथ्वी पाल ,धर्मेंद्र मिस्र ,संतोष शर्मा ,रोशन कुमार ,वाचस्पति तिवारी का योगदान सराहनीय रहा । कार्यक्रम का समापन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सर्वेश चंद्र द्विवेदी ने किया राजीव रत्नम तिवारी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Related

news 6706680179772190694

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item