मांगी गई मुल्क में अमनो अमान की दुआ
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_228.html
जौनपुर। माहे रबीउल अव्वल का चांद नजर आते ही पूरे शहर में जश्ने ईद
मिलादुन्नबी(स.अ.व.) की तैयारियां शुरू हो गई हैं 10 नवंबर को ईद पूरे
अकीदत व शानो शौकत के साथ मनाया जाएगा इसे लेकर मुस्लिम मोहल्लों में काफी
चहल-पहल बढ़ गई है शहर के मुस्लिम मोहल्लो .मदरसों. मस्जिदों. आदि
धार्मिक स्थलों को सजाया संवारा जा रहा है आगामी ईद मिलादुन्नबी के जलसा व
जुलूस में हिस्सा लेने वाले फन सिफागिरी के अखाड़े व अंजुमन के दस्ते
अपने-अपने उस्ताद व निजामी के सरपरस्ती में मस्की
" अभ्यास "करना शुरू कर दिए हैं इसी क्रम में सेंट्रल सीरत कमेटी के तत्वाधान में कोतवाली चौराहा स्थित मरकजी सीरत कमेटी कैंप कार्यालय पर मिलादे अकबर व नाते नबी जलसा सीरत उन नबी आयोजन हो रहा है जो एक रबी उल अव्वल से 12 रबी उल अव्वल जन्मदिवस तक अकीदत के साथ चला मिलाद के ग्यारा में दिन जलसे की शुरुआत तिलावते कलाम ए पाक से कारी जिया जौनपुरी ने किया जिसमें उलमा ए इकराम दिल ईमान अफरोज तकरीर करते हैं शायर अपने कलाम को पेश करते हैं सरवरे कायनात पर दुरूद व सलाम भेजे जाते हैं महफिल को खिताब करते हुए मौलाना कयामुद्दीन ने कहा कि हमारे नबी किसी एक कौम के लिए नहीं आए आपको सारी इंसानियत के लिए भेजा गया है हम सभी उनके बताए हुए तरीकों पर चल कर पांच वक्त की नमाज कसरत से पढ़ने की सलाह दी खत्म मिला दे महफिल के बाद लोगों में तबर्रुक शकील अहमद की तरफ से वितरित किया गया इस मौके पर सेंट्रल सीरत कमेटी के असलम शेर खान. पूर्व विधायक हाजी अफजाल मरकजी सीरत कमेटी के सदर अरशद कुरैशी . नायब सदर शकील मंसूरी . .डॉ.हसीन बबलू. समीर .हनीफ अंसारी .मौलाना नसीम रजा .अजवद कासमी. शकील मुमताज .मोहम्मद उमर .शाहनवाज .अंजुम सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित रहे।
" अभ्यास "करना शुरू कर दिए हैं इसी क्रम में सेंट्रल सीरत कमेटी के तत्वाधान में कोतवाली चौराहा स्थित मरकजी सीरत कमेटी कैंप कार्यालय पर मिलादे अकबर व नाते नबी जलसा सीरत उन नबी आयोजन हो रहा है जो एक रबी उल अव्वल से 12 रबी उल अव्वल जन्मदिवस तक अकीदत के साथ चला मिलाद के ग्यारा में दिन जलसे की शुरुआत तिलावते कलाम ए पाक से कारी जिया जौनपुरी ने किया जिसमें उलमा ए इकराम दिल ईमान अफरोज तकरीर करते हैं शायर अपने कलाम को पेश करते हैं सरवरे कायनात पर दुरूद व सलाम भेजे जाते हैं महफिल को खिताब करते हुए मौलाना कयामुद्दीन ने कहा कि हमारे नबी किसी एक कौम के लिए नहीं आए आपको सारी इंसानियत के लिए भेजा गया है हम सभी उनके बताए हुए तरीकों पर चल कर पांच वक्त की नमाज कसरत से पढ़ने की सलाह दी खत्म मिला दे महफिल के बाद लोगों में तबर्रुक शकील अहमद की तरफ से वितरित किया गया इस मौके पर सेंट्रल सीरत कमेटी के असलम शेर खान. पूर्व विधायक हाजी अफजाल मरकजी सीरत कमेटी के सदर अरशद कुरैशी . नायब सदर शकील मंसूरी . .डॉ.हसीन बबलू. समीर .हनीफ अंसारी .मौलाना नसीम रजा .अजवद कासमी. शकील मुमताज .मोहम्मद उमर .शाहनवाज .अंजुम सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित रहे।