सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने में करें सहयोग
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_202.html
जौनपुर। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या मामले में आने वाले निर्णय को लेकर प्रभारी निरीक्षक सरपतहां विजय कुमार चैरसिया की अध्यक्षता में सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर (पठनइया) गांव में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय प्रबुद्ध जनों को सम्बोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चैरसिया ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या मामले में आने वाले निर्णय को लेकर किसी तरह की अफवाह न फैलायें और शान्ति तथा सौहार्द कायम रखने में प्रशासन का सहयोग करें। फैसले के मद्देनजर पूरे जनपद में धारा 144 प्रभावी है। क्षेत्र में शांति ब्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस सदैव सचेष्ट है, कहीं भीअशांति की स्थिति उत्पन्न होती दिखाई दे, तो तत्काल हमें सूचित करें। क्षेत्र मेंअशांति पैदा करने वाले अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।शान्ति समिति की बैठक में उपनिरीक्षक राम विलास तथा आर.एन.गिरि के अलावां ग्राम प्रधान राना प्रताप सिंह व मोहम्मद शफीक खान, मोहम्मद फिरोज खान, मंसूर अहमद, खान जिलानी, शाहरुख खान, बरकत खान, आशिक आदि मौजूद रहे ।