महालक्ष्मी ज्वेलर्स लूट काण्ड का पर्दाफास नही हुआ तो होगी आरपार की लड़ाईःदिनेश टण्डन
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_196.html
जौनपुर। महालक्ष्मी ज्वेलर्स लूट काण्ड का पर्दाफास न होने से व्यापारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आज जिले के तीनो व्यापार मण्डल एक मंच पर आकर शासन प्रशासन के विरोध में मोर्चा खोलने का एलान किया है। आज तीनो संगठनो के जिलाध्यक्ष प्रेस कांफ्रेंस करके आन्दोलन की रूप रेखा बतायी। व्यापार प्रतिनिधिमण्डल के जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन कहा कि इस लूटकाण्ड के विरोध में समस्त व्यापार मण्डल एक है। यह लूट की घटना इतिहास की सबसे बड़ी घटना है। इस घटना की जितनी भी भत्र्सना की जाय, कम है। तमाम आला अधिकारी इस घटना के दौरान अपने-अपने दौरे कर चुके हैं और सभी से केवल कोरा आश्वासन ही मिला। सभी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा दिया गया समय सीमा भी बीत चुका है। अब बर्दाश्त के बाहर हो चुका है।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल के जिलाध्यक्ष इन्द्रभान सिंह इन्दू ने कहा कि अतः व्यापार मण्डल करो या मरो की नीति पर अपने आंदोलन को आगे बढ़ाने का काम करेगा जिसमें प्रमुख रूप से सहयोगी सर्राफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनय बरौतिया भी मौजूद रहे। आंदोलन के दौरान जिम्मेदार संयुक्त व्यापार मण्डल की अगुवाई करने वाले तीनों जिम्मेदार अध्यक्षों ने एक स्वर में कहा कि 9 नवम्बर को दिन में 10 बजे से भण्डारी रेलवे स्टेशन से एक जुलूस कलेक्ट्रेट के लिये जायेगा और जिला प्रशासन से व्यापारी भावनाओं से अवगत कराते हुये ज्ञापन सौंपा जायेगा और दिनांक 15 नवम्बर दिन शुक्रवार को शहर जौनपुर सहित जनपद के समस्त बाजार बंद कराये जायेंगे।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल के जिलाध्यक्ष इन्द्रभान सिंह इन्दू ने कहा कि अतः व्यापार मण्डल करो या मरो की नीति पर अपने आंदोलन को आगे बढ़ाने का काम करेगा जिसमें प्रमुख रूप से सहयोगी सर्राफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनय बरौतिया भी मौजूद रहे। आंदोलन के दौरान जिम्मेदार संयुक्त व्यापार मण्डल की अगुवाई करने वाले तीनों जिम्मेदार अध्यक्षों ने एक स्वर में कहा कि 9 नवम्बर को दिन में 10 बजे से भण्डारी रेलवे स्टेशन से एक जुलूस कलेक्ट्रेट के लिये जायेगा और जिला प्रशासन से व्यापारी भावनाओं से अवगत कराते हुये ज्ञापन सौंपा जायेगा और दिनांक 15 नवम्बर दिन शुक्रवार को शहर जौनपुर सहित जनपद के समस्त बाजार बंद कराये जायेंगे।