नही रूका पालीथिन का प्रयोग
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_188.html
जौनपुर। तमाम प्रयास के बाद भी पॉलीथिन का इस्तेमाल रुक नहीं पा रहा है। कहीं चोरी छिपे तो कहीं खुलेआम पॉलीथिन का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से कई बार अभियान चलाने के बाद भी दुकानदार मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। नगर समेत कस्बों में की गई छापेमारी में अबतक भारी मात्रा में पॉलीथिन जब्त करने के साथ ही जुर्माना लगाया गया है। दुकानदारों द्वारा पॉलीथिन का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है। मिठाई, किराना स्टोर और सब्जी की दुकानों पर ग्राहकों को पॉलीथिन में सामान दिया जा रहा है। अभी कुछ ही दिन पहले नगर एक व्यापारी से दस हजार रुपये का जुर्माना प्रशासन की ओर से वसूला गया था। इसके बाद कुछ दिनों तक तो दुकानों से पॉलीथिन गायब रही, लेकिन अब दोबारा फिर वही हाल हो गया है। उपजिलाधिकारी जेएन सचान ने कहा कि पॉलीथिन इस्तेमाल को लेकर समय-समय पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है, जिसमे अब और सख्ती की जाएगी।