नही रूका पालीथिन का प्रयोग

जौनपुर। तमाम प्रयास के बाद भी पॉलीथिन का इस्तेमाल रुक नहीं पा रहा है। कहीं चोरी छिपे तो कहीं खुलेआम पॉलीथिन का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से कई बार अभियान चलाने के बाद भी दुकानदार मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। नगर समेत कस्बों में की गई छापेमारी में अबतक भारी मात्रा में पॉलीथिन जब्त करने के साथ ही जुर्माना लगाया गया है। दुकानदारों द्वारा पॉलीथिन का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है। मिठाई, किराना स्टोर और सब्जी की दुकानों पर ग्राहकों को पॉलीथिन में सामान दिया जा रहा है। अभी कुछ ही दिन पहले नगर एक व्यापारी से दस हजार रुपये का जुर्माना प्रशासन की ओर से वसूला गया था। इसके बाद कुछ दिनों तक तो दुकानों से पॉलीथिन गायब रही, लेकिन अब दोबारा फिर वही हाल हो गया है। उपजिलाधिकारी जेएन सचान ने कहा कि पॉलीथिन इस्तेमाल को लेकर समय-समय पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है, जिसमे अब और सख्ती की जाएगी।

Related

news 5901272491087242016

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item