प्रधान पर मनमानी करने का लगाया आरोप
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_17.html
जौनपुर। सरकार विकास के नाम पर जहां तमाम योजनाएं चला रही है । वहीं जलालपुर विकास खण्ड के ग्राम ऊदपुर के प्रधान के कार्यप्रणाली को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान के तानाशाही रवैये के कारण शौचालय निर्माण का कार्य अधर में लटका हुआ है। प्रधान शौचालय के निर्माण कार्य ठेकेदार के द्वारा करा रहे है। जिसमे घटिया किस्म का मटेरियल प्रयोग किया जा रहा है और लाभार्थियों से अतिरिक्त पैसे की माँग किया जा रहा है। जिसमें शीला देवी,सुमन देवी , मंजू देवी आदि के शौचालय को आधा अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया है। गड्ढे खुदवाकर कई महीने से उसी तरह पड़ा हुआ है । कुछ महीने पहले ठेकेदार द्वारा बनाए शौचालय के कमरे का प्लास्टर भी निकल रहा है। प्रधान के मनमानी पूर्ण रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । इनके द्वारा कराए गये कार्यों की जाँच कराए जाने की माँग किया है।