गुमटी में लगायी आग
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_159.html
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र ग्राम वारीगांव स्टेशन के पास बुधवार की आधी रात में संग्राम गौड़ पुत्र जोखई राम की गुमटी में अज्ञात लोगों ने आग लगा दिया। बताते हैं कि उक्त स्थान पर संग्राम लगभग 10 वर्ष से गुमटी रखकर जैसे तैसे साइकिल बनाकर अपने परिवार की जीविका चला रहे थे। अज्ञात लोगों ने आधी रात में गुमटी को आग के हवाले कर दिया जिसमें रखा पचासों हजार रुपये का साइकिल पाटर्स जल कर राख हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है।