होमगार्ड की धारदार हथियार से हत्या, कारण अज्ञात
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_14.html
जौनपुर। केराकत
कोतवाली थाना क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने एक होमगार्ड की घर के बाहर
सोते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी जिसकी जानकारी होने पर क्षेत्र में
सनसनी फैल गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के सूचितपुर
गांव निवासी लगभग 52 वर्षीय होमगार्ड पंचम चौहान घर के बाहर सोये थे। बीती
रात अज्ञात हमलावरों ने सोते समय ही धारदार हथियार से गला रेंत करके उनकी
हत्या कर दी। शुक्रवार की सुबह पंचम की लाश देखने पर जहां परिवार में
कोहराम मच गया, वहीं गांव सहित क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। जानकारी होने पर
पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।
समाचार लिखे जाने तक हत्या के कारण का पता नहीं चल सका।