दबंगो ने धावा बोलकर जमकर किया मारपीट , की तोड़फोड़

जौनपुर।  जलालपुर थाना क्षेत्र के नत्थनपुर बाजार में बुधवार की सुबह दस से अधिक युवकों ने एक दुकान तथा जिम में तोड़फोड़ की। आरोप है कि वहां रखे 35 हजार रुपये भी उठा ले गए। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
दलपतपट्टी गांव निवासी अभिषेक यादव मंगलवार को अपने साथियों के साथ राजेपुर रामेश्वम का मेला देखने गया था। लौटते समय बदलपुर निवासी आनन्द यादव तथा उसके दोस्तों ने अभिषेक तथा उसके साथियों को किसी बात को लेकर मारपीट दिया। इसी बात को लेकर बुधवार की सुबह बदलपुर निवासी फौजदार यादव को दलपतपट्टी गांव के कुछ लोगों ने कोतवालपुर चौराहे पर पीटकर घायल कर दिया। उसके सिर में चोट आई। घटना के बाद लगभग एक दर्जन युवक नत्थनपुर बाजार में विजय कुमार यादव के बिल्डिग मैटेरियल की दुकान पर पहुंच गये। वहां खड़ी बाइक, टीवी, कुर्सी तथा बगल में स्थित जिम में भी तोड़-फोड़ की। विजय कुमार यादव का आरोप है कि हमलावर 35 हजार रुपये भी उठा ले गए। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। थाना प्रभारी एसआइ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि तहरीर की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 6258091778996674887

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item