सामुहिक विवाह की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_126.html
जौनपुर। समाज कल्याण विभाग की तरफ से सभी तहसीलों में गुरुवार को
सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। जहां जिलेभर में कुल 306 जोड़े परिणय
सूत्र में बधेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर लगकर तैयारियों को
अंतिम रूप दिया। किसी प्रकार की कोई चूक न रह जाए इसको लेकर जिलाधिकारी की
तरफ से नोडल अधिकारी भी नामित कर दिए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर क्षेत्रीय
विधायकों व जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रहेगी।
सदर तहसील का सामूहिक विवाह तिलक रिसार्ट, पीलीकोठी में होगा। इसमें 47 जोड़े
परिणय सूत्र में बंधेंगे। वहीं शाहगंज के इच्छापूर्ति मैरिज लॉन में 70
जोड़ों का, केराकत में पब्लिक इंटर कालेज के मैदान में 40 जोड़ों का,
मड़ियाहूं के वैष्णव मैरिज हाल में 80, बदलापुर के जूनियर हाईस्कूल
श्रीकृष्णनगर के मैदान में 80 जोड़ों का, मछलीशहर में मुंगराबादशाहपुर में
राधेश्याम पैलेस में 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह होगा। इसके लिए मड़ियाहूं
में एडीएम रामप्रकाश, केराकत में सीआरओ डा.सुनील वर्मा, सदर में सिटी
मजिस्ट्रेट सुरेंद्रनाथ मिश्र, बदलापुर में पीडी अरविद सिंह, मछलीशहर में
डीडीओ दयाराम, शाहगंज में एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया। सदर तहसील के
कार्यक्रम में राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव हिस्सा लेंगे। इसके लिए
स्थानीय स्तर पर गणमान्य लोगों को बुलाया गया है।