संविधान में बच्चों के अधिकार के बारे में दी जानकारी
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_125.html
जौनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में केएन सिंह इण्टरमीडिएट कालेज, बॉकी सिकरारा में मो0 फिरोज, सचिव, की अध्यक्षता में बाल दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता षिविर का आयोजन किया गया। षिविर की अध्यक्षता करते हुए मो0 फिरोज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं एवं भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरु जी का जीवन परिचय देते हुए उनके द्वारा षिक्षा क्षेत्र में दिये गये योगदान को बताते हुए भारतीय संविधान में बच्चों के अधिकार तथा सरकार की योजना 06 वर्ष से 14 वर्ष की आयु वर्ग वाले बालकों को अनिवार्यतः षिक्षा के बारे मे बताया गया। नषा उन्मूलन के सन्दर्भ में प्राविधानित कानूनों के बारें में बच्चों को बताते हुए कहा कि आज के बच्चे ही भविष्य के नागरिक हैं। उनमें जो कुरीति व गलत आदत उत्पन्न हो रही है, उसे समूल नाष कर सुरक्षा प्रदान किया जाना नितान्त आवष्यक है, अतः बच्चों को आज से ही कानूनी पहलुओं पर जानकारी होने से भविष्य में अपने साथ ही साथ अन्य लोगों को जागरूक कर अच्छे समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। संधिकर्ता मनोज वर्मा द्वारा मध्यस्थता के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक बताया गया। पैनल अधिवक्ता देवेन्द्र कुमार यादव ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोगों को प्रदान की जाने वाली विधिक सहायता के बारे में जानकारी दिया गया। प्रधानाचार्य, प्राध्यापकगण, पैनल अधिवक्ता देवेन्द्र यादव, मनोज कुमार वर्मा एवं तमाम बच्चें व उनकेे अभिभावक व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी सुनील कुमार मौर्य व पी0एल0वी0 सुनील गौतम उपस्थित रहे।