पीएम का स्वच्छता अभियान फ्लाप ,मोहल्लो में लगा कुड़ो का अम्बार
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_123.html
![]() |
जेसिज चौराहे के पास स्थित एक निजी अस्पताल के सामने |
जनक कुमारी इण्टर कालेज के गली में लगा कुड़े का अम्बार |
लेकिन मोदी के सपने को चकनाचूर करने में नगर पालिका परिषद पूरे तरह से फेल कर दिया है। नगर की गलियांे कुड़े का ढेर और उसमें निकलती दुुगंध ने नगर वासियों का जीना मुहाल कर दिया है। इसकी बानगी वीआईपी मोहल्ला हुसेनाबाद देखने को मिल सकती है। जनक कुमारी इण्टर कालेज के गली में लगा कुड़े का अम्बार कालेज आने जाने वाले छात्र-छात्राओ व स्थानीय लोगो के लिए परेशानी का सबब बन गया है। उधर जेसिज चौराहे के पास स्थित एक निजी अस्पताल के सामने नगर पालिका द्वारा शहर का कुड़ा कचरा डालकर मरीजो के दर्द को और बढ़ा रहा है। इस रास्ते आने जाने वालों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जब यह हाल वीआईपी मोहल्ले व अति व्यक्त वाले इलाके का है और मोहल्लो का क्या हाल होगा।