पीएम का स्वच्छता अभियान फ्लाप ,मोहल्लो में लगा कुड़ो का अम्बार

जेसिज चौराहे के पास स्थित एक निजी अस्पताल के सामने
जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वच्छता अभियान पूरी तरह से धवस्त हो गया है। यहां की गलियो  में लगा कुड़े का अम्बार और बजबजाती नालियां लोगो का जीना दुश्वार कर दिया है। नगर विधायक व आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश यादव हर सप्ताह प्रधानमंत्री के प्राथमिकता वाली इस अभियान का निरीक्षण करते है इसके बाद भी यह बुरा हाल है।
जनक कुमारी इण्टर कालेज के गली में लगा कुड़े का अम्बार
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ भारत का निर्माण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि अस्वच्छ भारत की तस्वीरें भारतीयों के लिए अक्सर शर्मिंदगी की वजह बन जाती हैं इसलिए स्वच्छ भारत के निर्माण एवं देश की छवि सुधारने का यह सही समय एवं अवसर है। यह अभियान न केवल नागरिकों को स्वच्छता संबंधी आदतें अपनाने बल्कि हमारे देश की छवि स्वच्छता के लिए तत्परता से काम कर रहे देश के रूप में बनाने में भी मदद करेगा।

लेकिन मोदी के सपने को चकनाचूर करने में नगर पालिका परिषद पूरे तरह से फेल कर दिया है। नगर की गलियांे कुड़े का ढेर और उसमें निकलती दुुगंध ने नगर वासियों का जीना मुहाल कर दिया है। इसकी बानगी वीआईपी मोहल्ला हुसेनाबाद देखने को मिल सकती है। जनक कुमारी इण्टर कालेज के गली में लगा कुड़े का अम्बार कालेज आने जाने वाले छात्र-छात्राओ व स्थानीय लोगो के लिए परेशानी का सबब बन गया है। उधर जेसिज चौराहे के पास स्थित एक निजी अस्पताल के सामने नगर पालिका द्वारा शहर का कुड़ा कचरा डालकर मरीजो के दर्द को और बढ़ा रहा है। इस रास्ते आने जाने वालों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जब यह हाल वीआईपी मोहल्ले व अति व्यक्त वाले इलाके का है और मोहल्लो का क्या हाल होगा। 

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item