फर्जी दस्तावेज के लाइसेन्स से दवा की दुकान संचालित

जौनपुर। प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए तमाम हथकण्डे अपनानी जा रही है लेकिन अधिकारी उसकी काट निकालकर लूट-पाट करने में मशगूल है। नगर पालिका क्षे़त्र के स्टेशन रोड पर व जिला महिला अस्पताल के मुख्यद्वार पर दलितांे द्वारा कई सालों से झुग्गी झोपड़ी बनाकर नजूल की जमीन पर अपना व्यवसाय करते थे। उक्त जमीन पर ईट की जोड़ाई कर कमरा बना लिया था। इस पर जिला प्रषासन और नगर पालिका प्रषासन ने कभी भी आपत्ति नहीं किया। एक भू-माफिया ने दलितों को मुंहमांगी रकम देकर उनके मकान को खाली कराकर इन्द्रा मेडिको के नाम से फर्जी दस्तावेज देकर लाइसेन्स लेकर दुकान खोल लिया। इस बाबत लोगों ने जब नगर पालिका को दिया तो कुछ अधिकारी वहां गये और निरीक्षण करने के बाद फोटो खीचा और वापस लौट आये। इसके बाद भू-माफिया भी पीछे से आया और अधिकारी से मिल कर उनकी जेब गरम किया और आकर करोड़ों की भूमि पर सीना तानकर व्यवसाय कर रहा है। षिकायत पर अधिषासी अधिकारी भी गये और नजूल की जमीन पर दुकान पर खोलकर बैठे व्यक्ति से पूछताछ किया और फोटो खींचकर लौट आये। उक्त प्रकरण की जानकारी प्रषासन के उच्च अधिकारियों के पास पहुंची लेकिन किसी ने अवैध रूप से नजूल की जमीन पर से कब्जा हटावाने का प्रयास नहीं किया। लोगों का कहना है कि प्रषासन केवल गरीब तबके के लोगों पर कार्यवाही कर वाहवाही लूटता है। स्टेषन रोड पर तमाम लोगों ने नजूल की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है लेकिन प्रषासन इस पर कार्यवाही करने की जहमत गवारा नही करता। नजूल की जमीन का विवाद हाईकोर्ट में सन 2005 से नवीनीकरण का वाद लम्बित है लेकिन अवैध कब्जा हटाने की हाईकोर्ट से मनाही नहीं है। नगर पालिका प्रषासन इस मामले मंे दखल नहीं दे रही है न ही उच्चाधिकारियों को अतिक्रमण से अवगत करा रही है जिससे भू-माफियाओं के हौसले बुलन्द है। प्रदेष सरकार  इस तरह के मामले में अधिकारियों को कार्यवाही का निर्देष दे रही है लेकिन अधिकारी अपनी जेब भरने में मषगूल है।

Related

news 1517730899622636656

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item