तहसीलदार न्यायालय में अधिवक्ता की पिटाई से दीवानी अधिवक्ता संघ आक्रोशित

जौनपुर।  दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता नागेंद्र कुमार से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित तहसीलदार न्यायालय में वहां के वकीलों व एक भू-माफिया द्वारा पिटाई कर कोट व बैंड फाड़ने की घटना से संघ आक्रोशित है। दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजनाथ पाठक व प्रभारी मंत्री अरविद कुमार तिवारी ने कलेक्ट्रेट बार के अध्यक्ष व मंत्री को प्रस्ताव के माध्यम से अवगत कराया कि नागेंद्र कुमार एडवोकेट ने प्रार्थना पत्र दिया है कि बुधवार को दोपहर वह अपने पिता के मुकदमे की पैरवी करने तहसीलदार न्यायिक (सदर) कोर्ट गए थे। पुकार पर स्थगन प्रार्थना पत्र दिया। कलेक्ट्रेट के अधिवक्ता व एक भू-माफिया तथा पांच अन्य लोगों ने मिलकर उन्हें मारा-पीटा व जान से मार डालने की धमकी दी। उनके गले में बंधा बैंड व कोट फाड़ दिया। यह कृत्य अधिवक्ता अधिनियम के विरुद्ध है। संघ ने दोषी अधिवक्ताओं के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर शुक्रवार को दिन में तीन बजे तक सूचित करने को कहा है। ऐसा न होने पर अग्रिम कार्रवाई की चेतावनी दी है।

 

Related

news 3349587626256631020

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item