तीन दिन के भीतर ज्वेलर्स लूट का पर्दाफाश नहीं हुआ तो होगा आंदोलन: सत्यवीर
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post.html
जौनपुर। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक पूर्व विधायक नदीम जावेद के सुक्खीपुर स्थित कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई।
बैठक
की अध्यक्षता करते हुए यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने कहा
कि जिस तरह से हत्या लूट डकैती बलात्कार चरम पर है, लॉ एंड आर्डर फेल है ,
अपराधी बेखौफ होकर शहर में घूम रहे हैं ,शहर के बीचों-बीच वीवीआइपी एरिया
में ब्यापारियों के साथ लूट हो रही है, इससे योगी सरकार की विफलता सामने आ
रही है। हम प्रशासन से इस बात की मांग करते हैं कि जिस तरह से व्यापारी वर्ग
आज डरा हुआ है भयभीत है अगर 3 दिन के अंदर महालक्ष्मी ज्वेलर्स में हुई
लूट का पर्दाफाश नहीं होता है तो युवक कांग्रेस के लोग आंदोलन करने को
बाध्य होंगे। कांग्रेस पार्टी व्यापारियों के हित की लड़ाई हमेशा से लड़ती
आई है और आगे भी लड़ती रहेगी। सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में योगी सरकार
के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया और जल्द से जल्द लूट की घटना का
पर्दाफाश करने का अल्टीमेटम दिया ।उक्त अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद
साजिद मानो, मुंगराबादशाहपुर विधानसभा अध्यक्ष ऋषिकेश सिंह, बदलापुर
विधानसभा अध्यक्ष विवेक यादव, सृजन सिंह, अफजाल अहमद, सत्यम श्रीवास्तव ,अमन
अग्रहरी, विशाल सेठ ,राजू गुप्ता ,चिंटू सिंह, अमरेंद्र यादव, राणा यादव ,दिलीप
चौहान, रितेश सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।