शिव मंदिर से 90 किलो के चार घण्टे चोरी
https://www.shirazehind.com/2019/11/90.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत बेहड़ा गांव में स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर से शुक्रवार रात को 90 किलो वजन के कुल चार घंटे चोर उठा ले गए। सुबह गांव के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंदिर की जांच पड़ताल की। बेहड़ा गांव के ऐतिहासिक शिव मंदिर में शुक्रवार रात चोर घुस गए। वहां शिव मंदिर में लगा 60 किलो का एक बड़ा घण्टा और हनुमान मंदिर में लगे 10-10 किलो के तीन घंटे काट ले गए। इसकी जानकारी लोगों को तब हुई जब एक भक्त सुबह पूजा करने मंदिर गया। घंटे चोरी जाने की सूचना पर मंदिर में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना किया और पुजारी से पूछताछ की। सभी घंटों का वजन लगभग 90 किलो बताया जा रहा है। मंदिर में चोरी
की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। इसके पहले भी गांव के हनुमान मंदिर समेत कई अन्य मंदिरों से घण्टे और अन्य सामान चोरी की घटना हो चुकी है।
की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। इसके पहले भी गांव के हनुमान मंदिर समेत कई अन्य मंदिरों से घण्टे और अन्य सामान चोरी की घटना हो चुकी है।