श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ 8 जनवरी को होगा आन्दोलन
https://www.shirazehind.com/2019/11/8_11.html
जौनपुर।
केन्द्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर आगामी 8 जनवरी को सरकार की जन एवं
श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ देश भर के मेहनतकश एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी
हड़ताल में शामिल होंगे। उक्त आंदोलन में जनपद के 500 से ज्यादा दवा एवं
विक्रय प्रतिनिधि अखिल भारतीय संगठन एफएमआरएआई के आह्वान पर शामिल होंगे।
आंदोलन के दिन 6 सूत्रीय मांगों का पत्रक श्रम मंत्री भारत सरकार को
जिलाधिकारी द्वारा प्रेषित किया जायेगा। इस बाबत सोमवार को हुई बैठक में
राजेश रावत, मनोज सिंह, आलोक सिंह, अमित रंजन श्रीवास्तव, अजीत सिंह, अजय
सिंह, सुनील प्रजापति, विकेश यादव, अच्युत दुबे, किरण शंकर रघुवंशी, विजय
प्रताप सिंह, नीरज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। अन्त में जिलाध्यक्ष अजय
चौरसिया ने सभी के प्रति आभार जताते हुये आंदोलन को सफल बनाने की अपील
किया।