लर्निंग आउट कम की परीक्षा 8 नवम्बर को
https://www.shirazehind.com/2019/11/8.html
जौनपुर। एबीआरसी धर्मापुर स्थित
शहीद हाल में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने क्षेत्र के सभी सहायक अध्यापकों के
साथ बैठक किया जिसमें 8 नवम्बर को होने वाले लर्निंग आउट कम परीक्षा
सम्पन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर बीईओ श्री
यादव ने बताया कि कक्षा 5, 6, 7 एवं 8 के बच्चों का लर्निंग आउट कम के
आधार पर उपलब्धि आकलन की परीक्षा 8 नवम्बर को आयोजित की जायेगी। खण्ड
शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के लिये नियुक्त
पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण देते हुये उन्हें निर्देशित किया कि यह परीक्षा
सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के
आधार पर विद्यालयों का श्रेणीकरण किया जायेगा तथा अध्यापकों का रिमिडिपल
टीचिंग करायी जायेगी। इस अवसर पर सहायक अध्यापक लाल बहादुर वर्मा, अखिलेश
यादव, कुमुदनी अस्थाना, विजयलक्ष्मी मिश्र, राजेश यादव, इन्दू सिंह,
चन्द्रेश पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।